Cg Rojgar Karyalaya Placement Camp 2022 | छग रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप बम्पर भर्ती

नारायणपुर जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 एवं 22 जुलाई 2022 को

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर और जीटीओ ट्रनिंग आफिसर के पदों पर भर्ती हेतु नारायणपुर विकासखंड के युवाओं हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सायं  3 बजे तक और ओरछा विकासखंड के युवाओं हेतु 22 जुलाई शुक्रवार को नारायणपुर जनपद पंचायत जिला नारायणपुर में किया गया है।

नियोजक द्वारा प्रदाय की गई रिक्तियां एवं अन्य जानकारी इच्छुक आवेदक प्लेसमंेट कैम्प में शामिल होकर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।


जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दन्तेवाड़ा में प्लेसमेंट कैम्प 20 जुलाई 2022 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में दिनांक 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। जिसमें संस्था का नाम ए.एस.चौहान एण्ड कम्पनी दन्तेवाड़ा में एडवाईजर, एकाउण्टेंट पदों की रिक्तिया प्राप्तः हुई है।

इच्छुक आवेदक/आवेदिका प्रातः 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतिया, एक सेट छायाप्रतिया, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र ए. एस. चौहान एण्ड कम्पनी मेन रोड दंतेवाड़ा होगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।


118 पदों के लिए कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 18 जुलाई 2022 को

जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 118 रिक्तयों के आधार पर भर्ती किया जायेगा, जिसमें रेटेयल बैंक मित्र के 08, पीकर के 20, लोडर के 10, सेविंग मशीन ऑपरेटर के 50 और हेल्पर के 30 पदों पर भर्ती किया जायेगा।

जिले के इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैंप में अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर  आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदकों को दिया जायेगा।


अम्बिकापुर में 31 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 14 जुलाई 2022 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा 14 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्श के ईकाई प्रबंधक श्री नीरज कुमार उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैम्प में लाईफ मित्र के 31 पद पर नियुक्ति की जानी है। पद के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 25 एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदकों को कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

जिले के इच्छुक आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं उन्हें अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट की आकार के 2 छायाचित्र (फोटो), आधार कार्ड नंबर, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं निवास प्रमाण पत्र सहित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में उपस्थित होना होगा। उप संचालक रोजगार ने प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी है।


बलौदाबाजार में विभिन्न पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 13 जुलाई 2022 को

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 13 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक अलर्ट सेक्युरिटी गार्ड प्रा.लि. रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 5 पद,योग्यता स्नातकोत्तर, सेक्युरिटी गार्ड के 25 पद, अभिकर्ता के 10 योग्यता आठवी पास, उम्र 18 से 50 वर्ष, वेतन 7 हजार रूपये से 12 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र संम्पूर्ण छत्तीसगढ़ होगा।

किरन एग्रीकल्चर बलौदाबाजार द्वारा सेल्समेन के 6 पद, योग्यता बारहवी पास, एकाउन्टेंट के 2 पद, योग्यता बी.कॉम, कम्प्युटर पास, ब्रांच मैनेजर के 2 पद योग्यता स्नातक। उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार रूपये से 15 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-07727-299443 से सम्पर्क कर सकते है।


कवर्धा जिले में प्लेसमेंट कैम्प 03 जनवरी 2022 को

कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 3 जनवरी 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एन.आई.आई.टी., भिलाई द्वारा रिलेशनसीप मैनेजर के 20 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं-50, 12वीं-50, स्नातक-50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो, कार्यानुभव 0-2 वर्ष, वेतन 2.4-2.6 लाख रूपए प्रतिवर्ष, आयुसीमा 19 से 25 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़) पर भर्ती किया जाना है।

 

CG Rojgar Placement Camp 2022 | छग रोजगार प्लेसमेंट कैंप में बम्पर भर्ती

नियोजक से प्राप्त जानकारी अनुसार चयनित अभ्यर्थी को 2 माह का ऑनलाईन प्रशिक्षण कम क्लॉस दिया जाएगा तथा तीसरे माह से सीधे विभिन्न निजी बैंकिंग संस्थान में ज्वाईनिंग दिया जाएगा। ऑनलाईन प्रशिक्षण कम क्लॉस हेतु चयनित अभ्यर्थी से निर्धारित फीस 11,800 तथा प्रशिक्षण के पश्चात 82,600 रूपए कुल 94,400 रूपए फीस लिया जाएगा। फीस एक मुश्त न दे सकने की स्थिति में नियोजक द्वारा लोन की सुविधा दी गयी है तथा लोन की कटौती अभ्यर्थी के वेतन से किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

 

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।