Lateral Entry Admission Notice for Eklavya Adarsh ​​Residential School PathriDih Block-Nagri District Dhamtari CG

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह वि.खं.-नगरी जिला धमतरी छग में लेटरल एंट्री प्रवेश सूचना

Lateral Entry Admission Notice for Eklavya Adarsh ​​Residential School PathriDih Block-Nagri District Dhamtari CG :- कार्यालय सहायक आयुक्‍त/सचिव, जिला स्‍तरीय आदिम जाति कल्‍याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्‍थान समिति जिला धमतरी (छ.ग.) के द्वारा एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्‍त सीटों की पूर्ति लेटरल एंट्री के माध्‍यम से करने हेतु सूचना जारी किया गया है।

जिसमें धमतरी जिलांतर्गत संचालित एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं, 11वीं और 12वीं सीबीएसई पाठ्यक्रम में रिक्‍त सीटों में लेटरल एंट्री के माध्‍यम से प्रवेश/चयन परीक्षा में प्रापतांक/मेरिट के आधार पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दिया जाना है। इसके लिए कक्षावार रिक्‍त सीटों की जानकारी प्रदर्शित की गयी है, जिसे आप तालिका में देख व अवलोकन कर सकते हैं।

Lateral Entry Admission Notice for Eklavya Adarsh ​​Residential School PathriDih Block-Nagri District Dhamtari CG

कक्षावार रिक्‍त सीटों की जानकारी

संस्‍था का नाम – एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह वि.खं.-नगरी, जिला धमतरी छ.ग.
 कक्षाबाल‍कबालिकायोगरिमार्क
9वीं011
11वीं167गणित, जीव विज्ञान एवं कामर्स हेतु
12वीं101गणित, जीव विज्ञान एवं कामर्स हेतु

प्रवेश हेतु अर्हता

आयु सीमा – प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहिए –

 कक्षा दिनांक 01-04-2024 की स्थिति में कम से कम आयु दिनांक 01-04-2024 की स्थिति में अधिकतम आयु
9वीं13 वर्ष16 वर्ष
11वीं18 वर्ष
12वींप्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा नहीं है किन्तु कक्षा 11वीं के बाद अध्ययन में अवरोध ना हो।

प्रवेश हेतु अन्य अर्हता

  • आवेदक/विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
  • छत्तीसगढ़ राज्‍य द्वारा घोषित जनजा‍तीय वर्ग/समुदाय का सदस्‍य हो।
  • विद्यार्थी को किसी अन्‍य विद्यालय से निष्‍कासित न किया गया हो।
  • कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थी कक्षा 10वीं सत्र 2023-24 में CBSE/CGBSE से उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • कक्षा 12वीं (विज्ञान/कामर्स) में प्रवेश हेतु विद्यार्थी कक्षा 11वीं सत्र 2023-24 में CBSE विद्यालय  से उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • उपरोक्‍त्‍ विद्यालयों मे प्रवेश हेतु CBSE विद्यालय में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता दिया जावेगा।
  • विशेष रूप से कमजोर जनजातीय विद्यार्थियों को पहली प्राथमिकता दिया जावेगा।

प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र
  • पूर्व की कक्षाओं की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 02 पासपोर्ट साईज फोटो
  • आधार कार्ड की छायाप्रति

प्रवेश हेतु आवेदन कैसे करें ? –

इच्‍छुक विद्यार्थी प्रवेश चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र  एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 05-06-2024 को संध्‍या 05.00 बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर आदिवासी विकास, जिला धमतरी के एकलव्‍य शाखा कक्ष क्रमांक-90 एवं कार्यालय प्राचार्य एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह वि.खं.-नगरी, जिला धमतरी में स्‍वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।

आधिकारिक अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें